Home » धर्म » आज है तीसरा सावन का सोमवार.. जानिए आज के दिन क्या है खास आज के दिन शिव के किस स्वरूप की होती है पूजा….

आज है तीसरा सावन का सोमवार.. जानिए आज के दिन क्या है खास आज के दिन शिव के किस स्वरूप की होती है पूजा….

सावन सोमवार: 5 अगस्त को मनाया जा रहा है सावन का तृतीय सोमवार , आज के दिन भगवान के अर्धनारीश्वर स्वरूप की पूजा की जाना चाहिए ।  वैसे तो भगवान  शिव को सोमवार अति प्रिय है लेकिन सावन के सोमवार की महिमा ही अलग है। सावन सोमवार व्रत सूर्योदय से प्रारंभ कर तीसरे पहर तक किया जाता है। व्रत में दिन में एक बार भोजन किया जाता है। भगवान शिव को समर्पित सावन का सोमवार का व्रत रखने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है , इससे रोगों से भी छुटकारा मिलता है। आज के दिन व्रत रखने से भगवान शिव अत्यधिक प्रसन्न होते हैं और हमें मनचाहा फल प्रदान करते हैं । आज के दिन शिवपुराण का पाठ भी करना चाहिए ।

आज के दिन करना चाहिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

महामृत्युंजय का मंत्र अत्यंत लाभदायक माना गया है, जप करने से हमारे शरीर के कई रोग जाप मात्र से समाप्त हो जाते हैं । इससे सुख और सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है ।

दूर हो जाता है कालसर्प दोष और मंगल दोष

आज के दिन की गई शिव आराधना से शिव भगवान प्रसन्न होते हैं और हमारे कई दोषों को क्षण में हर लेते हैं।

यह भी पढ़ें : मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न होते हैं भोले बाबा… सावन मास

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग